पत्नी से विवाद के बाद युवक ने इमारत के तीसरे माले से कूदकर दी जान
रायपुर,राजधानी के फूल चौक स्थित आरडीए कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से कूदकर गुरुवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। युवक कॉम्प्लेक्स के पास ही किराये के मकान में रहता था। झगड़े के बाद वह घर से निकल गया। सूचना पर पहुंची मौदहापारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, फूल चौक के पास रहने वाला विनोद विश्वास पेंटर का काम करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 9 बजे काम खत्म कर वह शराब के नशे में घर पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद विनोद गुस्से में घर से बाहर निकल गया और पास स्थित आरडीए बिल्डिंग में पहुंचा। वहां इमारत के तीसरे माले से विनोद ने नीचे छलांग लगा दी। नीचे सड़क पर गिरते ही विनोद की मौके पर मौत हो गई। भीड़ भरी सड़क पर युवक को नीचे गिरा देख हड़कंप मच गया। इस दौरान पत्नी और बच्चे भी उसके पीछे दौड़े थे, लेकिन रोकने से पहले ही वह कूद गया। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को वहां से हटवाया। बताया जा रहा है कि विनोद नशे की हालत में था। .