मां की दिलेरी ने नाकाम की बच्चा चुराने की कोशिश
देशभर में बच्चा चोरी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. इसी दहशत के कारण बच्चा चोरी की अफवाह पर ही लोग कई निर्दोष लोगों पर हमला कर देते हैं जिसमें कुछ की मौत भी हो गई, लेकिन इन घटनाओं के बावजूद बच्चा चोरी करने वाले इससे बाज नहीं आ रहे हैं. लुधियाना में ऐसे ही बच्चा चोरी की एक कोशिश नाकाम हो गई.
पंजाब के लुधियाना के ऋषि नगर क्षेत्र में बच्चा चोरी की कोशिश 2 महिलाओं की सजगता के कारण नाकाम हो गई. ऋषि नगर में 4 साल की एक बच्ची घर के बाहर अपने परिजनों के साथ सो रही थी. रात में सड़क पूरी तरह से सुनसान थी और इस बीच एक शख्स ठेले के साथ सड़क से गुजर रहा था. पूरे रास्ते में सिर्फ इसी परिवार को गहरी नींद में सोता देखकर उसने बच्चा चोरी करने की योजना बनाई और 4 साल की बच्ची को उठाकर ठेले पर सुलाने लगा. इस बीच सो रही 2 महिलाओं में से एक महिला की नींद टूट गई और बच्चा बचाने के लिए उस पर झपट पड़ी. उसके झपटने से दूसरी महिला की भी नींद टूट गई, लेकिन इस बीच मौका पाकर चोरी की कोशिश करने वाला शख्स वहां से भाग निकला.
दो में से एक महिला तो उसके पीछे ही भागती रही और उसकी कोशिश कामयाब रही. मोहल्ले के लोग जग गए थे और आरोपी को पकड़ लिया गया.