नेपाली युवक की हत्या का मामला सुलझा
दिल्ली: दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में हुए युवक के कत्ल का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने युवक के लिव-इन पार्टनर और उसके रिश्तेदारों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में मामला सामने आया है कि मृतक युवक अपने लिव-इन पार्टनर के साथ बदसलूकी करता था. इसी से तंग आकर युवती ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की साजिश में मृतक युवक की लिव-इन पार्टनर भी शामिल है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया है. अमर कॉलोनी में युवक और युवती लिव इन में रह रहे थे. आए दिन दोनों के बीच में किसी न किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता था.
पार्टनर से होता था रोज झगड़ा
रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर युवक की हत्या की साजिश रची गई. जिस घर में युवक की लाश मिली है, वहां युवक के गले पर चाकू से लगातार वार किया गया था. युवक के गले पर गहरे निशान भी हैं.
इस मामले में दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि युवती पश्चिम बंगाल की निवासी है. युवती का नाम अनीता है. पुलिस ने कहा, 'अनीता करीब दो साल से अपने पहले पति को छोड़कर अमर कॉलोनी में नेपाली मूल के सुनील के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. सुनील एक रेस्त्रां में वेटर का काम करता था.'