दुनियाभर में चर्चा में दुबई के शासक की छठीं बीवी
दुनिया के चुनिंदा सबसे अमीर परिवारों में एक दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मख़दूम की छठवीं पत्नी ने घर से भागने के बाद लंदन में कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 70 साल के शेख की पत्नी खुद भी एक रॉयल घराने से ताल्लुक रखती हैं. माना जा रहा है कि वे अपने साथ 31 मिलियन पाउंड के लगभग संपत्ति लेकर अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन पहुंच गईं और वहीं रहते हुए कानूनी जंग का एलान कर दिया. प्रिंसेज ने फोर्स्ड मैरिज प्रोटेक्शन ऑर्डर के तहत मुकदमा दायर करते हुए अपनी सुरक्षा और अपने दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी है.
कौन हैं राजकुमारी हया
राजकुमारी का पूरा नाम हया बिंत अल हुसैन है. वे जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह की सौतेली बहन भी हैं. पढ़ाई के लिए वे बचपन से ही जॉर्डन से बाहर रहीं. ब्रिटेन में उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हया ने राजनीति और दर्शन की पढ़ाई की. किसी भी राजसी घराने की तरह राजकुमारी हया के शौक भी रॉयल रहे. उन्हें बाज़ पालने का शौक था. इसके अलावा वे घुड़सवारी की भी खासी शौकीन रहीं. साल 2000 के ओलंपिक में इस प्रिंसेज ने घुड़सवारी के लिए अपने देश जॉर्डन का प्रतिनिधित्व किया. 70 साल के शेख भी घुड़सवारी का शौक रखते हैं और दोनों अक्सर रेस कोर्स में साथ-साथ नजर आया करते थे.