Latest News

उन्नाव रेप पीड़िता की कार जिस ट्रक से टकराई उसके नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था. हादसा जिस परिस्थिति में हुआ और जिस प्रकार रेप केस के गवाह एक-एक कर मरते चले गए उससे जेल में बंद आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर उंगलियां उठना लाजमी है. जिस ट्रक ने पीड़िता के परिजनों की जान ली उसके मालिक और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल के भाई से जब सवाल किया गया तो उसने कहा, 'विधायक कुलदीप सेंगर से हमारा कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई से जांच करवा लें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. मेरा भाई पुलिस हिरासत में है. यूपी में 75 पर्सेंट ट्रक मालिक फाइनेंसर से बचने के लिए नम्बर प्लेट पर ग्रीस लगा देते हैं.'
वहीं ड्राइवर के पिता ने मामले पर कहा कि, 'मेरा बेटा 1 हफ्ते पहले निकला था. उसे जबरन फंसाया जा रहा है. किसी विधायक से कोई लेना देना नहीं है. इसमें कोई साजिश नहीं, सड़क पर गाड़ियां चलती हैं उलटती-पलटती रहती हैं. जो दुर्घटना हुई वह गलत है. गाड़ी सही से चलानी चाहिए लेकिन इसमें कोई साजिश नहीं है. मेरा बेटा हादसे के दिन से ही पुलिस हिरासत में है.' आरोपी विधायक अभी जेल में हैं लेकिन उसके रसूख के चलते विपक्ष ने भी सरकार को कठघरे में रख तीखे सवाल किए हैं. पीड़िता के चाचा की तरफ से दर्ज हुई एफआईआर के बाद सीबीआई जांच की कवायद तेज हो गई. यूपी सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश कर भी दी है.
आपको बता दें कि रेप केस की पहले से ही सीबीआई जांच चल रही है लेकिन अभी तक केस का ट्राइल भी शुरू नहीं हो सका है. सरकार की सिफारिश मंजूर होने पर रेप पीड़िता के सड़क हादसे की जांच भी सीबीआई करेगी.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement