रात से शुरू हुई बारिश का असर, 4 किमी ट्रैक, 28 सर्किट और 14 सिग्नल खराब
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का असर अभी तक कायम है। 50 घंटे बाद भी मध्य रेलवे के बदलापुर-कर्जत सेक्शन में रेल सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं। बदलापुर और वांगणी के बीच चमटोली में ट्रैक पर पानी भरने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंसी थी, जिसके यात्रियों को विभिन्न एजेंसियों की मदद से सुरक्षित निकाला गया।
54 पॉइंट्स खराब
बदलापुर और वांगणी के बीच करीब 4 किमी का रेलवे ट्रैक खराब हो चुका है। डाउन ट्रैक पर 2.5 किमी और अप ट्रैक पर 1.5 किमी ट्रैक के नीचे से गिट्टी बह चुकी है। इस वजह से यहां से ट्रेन गुजारना संभव नहीं है। ट्रैक को हुए नुकसान के अलावा सिग्नलिंग के 54 पॉइंट्स, 28 ट्रैक सर्किट और 14 सिग्नल खराब हो चुके हैं। दो रैक को भी नुकसान हुआ है।
चली पहली लोकल
बदलापुर-वांगणी के बीच रविवार 8 बजे तक काम पूरा होने के बाद ट्रायल के तौर पर पहली लोकल ट्रेन रवाना की गई। यह ट्रेन बदलापुर स्टेशन से रात 8:32 बजे चली और वांगणी स्टेशन 8:44 बजे पहुंची।
नुकसान की भरपाई
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गुरुवार तक स्थिति सामान्य होने के आसार है। रविवार को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए.के.गुप्ता और डीआरएम एस.के.जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों की लंबी बैठक चली। सूत्रों के अनुसार, बैठक में बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई की योजना और सोमवार से ट्रेनों की स्थिति सामान्य करने पर जोर दिया गया।