Latest News

नई दिल्ली : टी20 क्रिकेट के बादशाह खिलाड़ी क्रिस गेल ने एक बार फिर बता दिया है कि वह क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस क्यों हैं। इन दिनों ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेल रहे इस बल्लेबाज ने सोमवार को अपनी तूफानी शतक से अपने फैन्स का दिल एक बार फिर जीत लिया। वैनकौवर नाइट के इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने 54 बॉल में 122 रन की अविजित पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 7 चौके बरसाए। गेल की इस तूफानी पारी की बदौलत वैनकौवर नाइट ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 276 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि खराब मौसम के कारण के कारण मैच की दूसरी पारी नहीं हो सकी और दोनों टीमों को एक-एक अंक आपस में बांटना पड़ा। गेल की तूफानी पारी के बाद इस मैच में रियल तूफान भी आया, जिसके चलते यह मैच पूरा नहीं हो सका। लेकिन जब तक गेल स्ट्रोम मैदान पर मौजूद था तब आंधी-तूफान ने भी उनकी पारी में खलल नहीं डाला और जब गेल अपनी पारी खेलकर पविलियन लौट गए, तो फिर असली आंधी तूफान ने भी मैदान पर दस्तक दी और मैच को पूरा ही नहीं होने दिया। इस लीग में 39 वर्षीय इस बल्लेबाज का यह तीसरा मैच था और इससे पहले उन्होंने 12 और 45 रन की पारी खेली थी। लेकिन सोमवार को जब वह क्रीज पर उतरे तो अपने उसी अंदाज में दिखे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। 

गेल की तूफानी पारी से बचने के लिए मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने पुरजोर कोशिश की और उसने अपने 6 गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया। लेकिन सुनील नरेन समेत मॉन्ट्रियल का कोई भी बोलर इस बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाया।  बता दें 39 वर्षीय क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। भारत को वेस्ट इंडीज में 8 अगस्त से 14 अगस्त के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। क्रिस गेल को वेस्ट इंडीज की वनडे टीम में मौका मिला है। अपने संन्यास के बाद वह दुनिया भर में खेली जा रही टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement