अवैध पार्किंग पर लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना
मुंबई : महानगर में दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक की बढ़ती समस्या
का समाधान बीएमसी अवैध पार्किंग की समस्या को दूर करके निकालने पर विचार कर रही है।
पार्किंग लॉट के एक किलोमीटर के परिसर में और दो महत्वपूर्ण रास्तों को जोड़ने वाले
रास्ते पर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 10,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता
है। यह व्यवस्था 7 जुलाई से लागू होगी। बीएमसी इस बारे में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस
के साथ विशेष बैठक करेगी। इसमें जुर्माने के प्रावधान के साथ-साथ टोइंग के तरीकों पर
विचार किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया, ‘जुर्माने की रकम 1,000 रुपये से 10,000 रुपये
के बीच होगी। बीएमसी के पास फिलहाल अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियों पर कार्रवाई का
अधिकार नहीं है, लेकिन हम अतिक्रमण की तर्ज पर इन गाड़ियों के मालिकों पर जुर्माना
लगाएंगे। इसके लिए जरूरी बदलाव जल्द ही किए जाएंगे।’
पूर्व सैनिकों की होगी नियुक्ति
अवैध पार्किंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए बीएमसी के
सभी वॉर्डों में ठेकेदार टोइंग मशीन के साथ उपलब्ध होंगे। इसकी जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों
को देने की योजना है। यह अभियान ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय करके चलाया जाएगा। इन
सभी कामों को अगले कुछ हफ्तों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है समस्या
मुंबई में 33,000 से अधिक गाड़ियों (दो पहिया समेत) पार्किंग
की सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी ज्यादातर लोग रास्तों के किनारे ही गाड़ी खड़ी कर
देते हैं। मलबार हिल जैसे पॉश इलाकों में भी यह समस्या देखने को मिलती है। इस वजह से
सड़क पर अनावश्यक रूप से एक लेन कम हो जाती है।
परदेशी करते हैं तुरंत फैसला
बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी तुरंत निर्णय लेने की अपनी
शैली के अनुसार काम कर रहे हैं। जनता को सुविधा मुहैया कराने के बाद भी नियमों का उल्लंघन
करने वालों पर वह सख्ती का रुख अपना रहे हैं। इससे पहले, नाले में कचरा फेंकने वाले
इलाकों में लोगों को समझाने के बाद इलाके का पानी काटने का आदेश भी उन्होंने दिया है।
अधिकारी भ्रम में
बीएमसी कमिश्नर के इस आदेश का अमल किस तरह से होगा, इसे लेकर
ज्यादातर अधिकारी भ्रम में हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें नहीं पता कि यह कैसे लागू
होगा। हमारे पास अभी कोई निर्देश नहीं आया है।’