Latest News

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में शिरकत की. यहां परिणीति चोपड़ा ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए. रैपिड फायर राउंड के दौरान नेहा ने परिणीति से एक मजेदार सवाल पूछा. सवाल ये था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर में से वे किसे बेहतर किसर मानती हैं?

जवाब में परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर का नाम लिया. उन्होंने कहा- अर्जुन है बेहतर किसर. मेरा अर्जुन के साथ यूनीक और रेयर रिश्ता है. अर्जुन के साथ मैं खुद के जैसी रहती हैं. अर्जुन और सिद्धार्थ में से किसी को चुना हो तो मैं अर्जुन का नाम लेना चाहूंगी. नेहा के शो में सानिया मिर्जा ने परिणीति का लव लाइफ का किस्सा खोला. सानिया ने बताया कि नेहा ने इंडस्ट्री के किसी एक्टर को डेट किया है. हालांकि सानिया मिर्जा ने उस एक्टर का नाम नहीं बताया. शो में परिणीति ने ये भी बताया कि दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म पीकू दीपिका से पहले उन्हें ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने डेट इश्यू की वजह से फिल्म नहीं की. बाद में दीपिका को ये रोल मिला.

परिणीति चोपड़ा इन दिनों बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में बिजी हैं. साइना के रोल में फिट बैठने के लिए परिणीति चोपड़ा कड़ी मेहनत कर रही हैं. परिणीति चोपड़ा की पिछली रिलीज केसरी थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके अलावा उनकी अर्जुन कपूर संग आई नमस्ते इंग्लैंड फ्लॉप रही थी.

परिणीति की अगली रिलीज जबरिया जोड़ी है. जिसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करेंगी. ये मूवी 2 अगस्त 2019 को  रिलीज होगी. परिणीति की संदीप और पिंकी फरार पाइपलाइन में है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement