वरुण धवन पर चढ़ा वर्ल्ड कप का फीवर, टीम इंडिया को यूं किया चीयर
वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाला होने वाला है. पूरे देश पर वर्ल्ड कप का फीवर चढ़ा हुआ है. एक्टर वरुण धवन भी इसमें पीछे नहीं हैं. वो भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए चीयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं और टीम को चीयर कर रहे हैं.
वरुण धवन वीडियो में बोल रहे हैं- जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा. बोलो भारत माता की जय. इस दौरान वरुण धवन के अंदर जबरदस्त उत्साह नजर आया. वरुण धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो बता दें फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में वरुण तिरंगा झंडा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. मूवी 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इसे रेमो डिसूजा डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर वरुण धवन के अपोजिट रोल में हैं. बता दें कि श्रद्धा कपूर और वरुण धवन इससे पहले साल 2015 में साथ काम करते नजर आए थे. दोनों ने ABCD 2 में काम किया था. फिल्म बड़ी हिट रही थी. इस फिल्म के बाद वरुण कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. इसका निर्देशन उनके पिता डेविड धवन करेंगे. इससे पहले वरुण पिता के साथ मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 जैसी फिल्में कर चुके हैं.