Latest News

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। मोदी को शनिवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में कहा था कि लोगों के लिए काम करने में हम एक पल भी नहीं गंवाएंगे। उन्होंने कहा था- देश ने मुझे बड़ा जनादेश किया है। यह जनादेश लोगों की उम्मीदों के चलते मुझे मिला है। इससे पहले मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाषण दिया। यहां मोदी ने नए सांसदों को नया नारा दिया था, "सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास'।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement