50 फीट से गिरा किशोर, मौत
मुंबई : महाराष्ट्र के मुरुड-जंजीरा बीच पर पैरासेलिंग करने गए पुणे के एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक अपने पिता के साथ पैरासेलिंग के लिए गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हवा में ही रस्सी टूट गई और 50 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से लड़के की मौत हो गई।
पुणे के रहने वाले वेदांत पवार (15) और उनके पिता गणेश पवार (40) शनिवार को अपने ग्रुप के साथ नवी मुंबई के पास रायगढ़ जिले में पड़ने वाले मुरुड-जंजीरा बीच में पैरासेलिंग के लिए गए थे। दोनों पिता-पुत्र ने पैरासेलिंग उपकरण की छतरी की रस्सी को बांध लिया और उसे एक जीप से बांध दिया गया, जो बीच पर उन्हें 800 मीटर की दूरी तक ले जाने वाली थी।
मुरुड पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार जी. डी. लवाते ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, 'पैरासेलिंग के दौरान पिता-पुत्र 50 फीट की ऊंचाई पर ही थे, तभी रस्सी टूट गई और वे नीचे आ गिरे। दोनों को तुरंत लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें अलीबाग के सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया गया।'
मुरुड रुरल हॉस्पिटल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुमैया शेख ने बताया, 'दोनों को गंभीर चोटें आई थी। लड़के के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट थी। उसके नाक और कान से खून निकल रहा था, जबकि पिता के हाथ-पैर में चोट लगी।'
लावते ने बताया कि कि पैरा-सेलिंग के संचालक सागर चौलकर और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वेदांत के शव को रायगढ़ सिविल अस्पताल में परीक्षण के लिए भेजा गया है, जबकि उनके पिता पास के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं।