Latest News

मुंबई : वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और जानकार अभी से वर्ल्ड कप के फेवरिट पर अपना दांव आजमाने लगे हैं। क्रिकेट पंडित जहां एक और टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप के लिए प्रमुख दावेदार मान रहे हैं वहीं ज्योतिषीय गणना के अनुसार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का भारतीय टीम का सपना इस बार पूरा होता नहीं दिख रहा। मुंबई के प्रसिद्ध ज्योतिषविद् ग्रीनस्टोन लोबो की वर्ल्ड कप 2019 को लेकर की गई भविष्यवाणी को मानें, तो इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में इस खिताब की आखिरी (फाइनल) जंग होगी। ग्रीनस्टोन लोबो ज्योतिष के जानेमाने लेखक भी हैं। हाल ही उन्होंने- 'हाउजैट- 50 प्रीडक्शन ऑन इंडियन क्रिकेट' भी लिखी है। इस बार वर्ल्ड कप में पहले ही सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी, जबकि क्रिकेट का जन्मदाता देश इंग्लैंड अभी तक एक भी बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाया है। लोबो ने अपनी यह भविष्यवाणी सभी कप्तानों की कुंडली का अध्ययन करने के बाद की है। उनकी इस प्रीडक्शन के मुताबिक, जिन कप्तानों की जन्मकुंडली में यूरेनस, नेप्च्यून और प्लूटो मजबूत हैं, उन्हीं के पास वर्ल्ड कप जीतने के चांस है। तो इस बार कौन बनेगा विश्व चैंपियन! वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए किस के तारे हैं बुलंद? लोबो की गणनाओं के मुताबिक इस बार विश्व विजेता बनने का ताज उसी कप्तान की टीम पर सजेगा, जो 1985-87 तक के बीच जन्मा हो, इस काल में जन्मे लोगों के लिए यूरेनस और नेप्च्यून सबसे मजबूत ग्रह हैं, जो उनके भाग्य को चमकाने में मददगार होंगे। लोबो आगे बताते हैं कि इस समयकाल में जन्मे कप्तानों कि अगर बात करें, तो ये ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और पाकिस्तान के सरफराज अहमद हैं। हालांकि लोबो सरफराज को यहां जीत का हकदार नहीं मान रहे क्योंकि वह पहले ही एक बड़ा खिताब (2017 चैंपियंस ट्रोफी) अपने नाम कर चुके हैं। इसी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबला खेले जाने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। इससे आगे लोबो कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है और इस बार भी उनकी टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछली वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे, तो ऐसे में इस बार खिताब जीतने के उनके चांस भी कम हो जाते हैं। इस बीच मॉर्गन की टीम को ज्योतिषीय नजर से देखें, तो वह ऑस्ट्रेलिया की तुलना में बेहद संतुलित नजर आ रही है और इसी आधार पर हम कह सकते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप विजेता बनने के चांस मेजबान इंग्लैंड टीम के सबसे ज्यादा हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement