Latest News

भुवनेश्वर : ओडिशा में तूफान फोनी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 11 जिलों में चुनावी आचार संहिता को हटाने की मंजूरी दे दी है। इससे सूबे में राहत और बचाव कार्यक्रम तेजी से किया जा सकेगा। एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को जारी आदेश में राकेश कुमार ने कहा कि इससे पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर में ऐहतियाती कदम उठाने में तेजी आएगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आग्रह पर चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम यह निर्णय लिया।
चुनाव आयोग से तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटाने का आग्रह करने के लिए मंगलवार को सीएम पटनायक दिल्ली में थे। पटनायक ने कहा कि इससे राज्य में तूफान फोनी के आने से पहले ही आपदा प्रबंधन कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा।
तूफान फोनी के ओडिशा तट पर शुक्रवार तक आने की संभावना है। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात के बाद पटनायक ने पटकुरा विधानसभा चुनाव की तिथि 19 मई से आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया था। सीएम ने कहा कि इससे सभी लोग मिल-जुलकर काम कर सकेंगे और प्रशासन लोगों की जान-माल को बचाने पर ध्यान दे पाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement