बीजेपी को लगता है अमेठी का प्रधान 20 हजार में बिक जाएगा: प्रियंका गांधी
अमेठी : अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अमेठी में लगातार चुनाव प्रचार में जुटीं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी वाले ना सिर्फ गलत प्रचार कर रहे हैं बल्कि ग्राम प्रधान को लिफाफे में पैसे पहुंचा रहे हैं। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा, बीजेपी वाले यह सोच रहे हैं कि अमेठी का प्रधान 20 हजार रुपये में बिक जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। हालांकि राहुल केरल में भी एक सीट (वायनाड) से चुनाव लड़ रहे हैं। पर, अमेठी उनकी परंपरागत सीट है और इसलिए इस सीट से पूरे गांधी परिवार की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी के मुकाबले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मैदान में हैं। यही वजह है कि इस सीट पर प्रियंका लगातार राहुल के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं।
प्रियंका का आरोप, पैसे बंट रहे हैं
पहली बार सक्रिय राजनीति में उतरीं प्रियंका ने अमेठी में एक जनसभा के दौरान बीजेपी पर ये गंभीर आरोप लगाए। प्रियंका ने कहा, 'यहां गलत प्रचार हो रहा है। पैसे बंट रहे हैं। मैं प्रधानों को लिफाफे में घोषणापत्र भेज रही हूं और बीजेपी वाले उसके अंदर 20 हजार रुपये डालकर भेज रहे हैं। ये भी हंसी की बात है कि वे सोच रहे हैं कि अमेठी का प्रधान 20 हजार में बिक जाएगा।'
प्रियंका को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नोटिस
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया। दरअसल, हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सामने छोटे-छोटे बच्चे नारेबाजी कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक शब्द कह रहे थे। हालांकि प्रियंका ने सफाई में कहा कि वह बच्चों को ऐसा करने से मना कर रही थीं।