Latest News

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। चुनाव आयोग ने भी कह दिया है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव से पहले महायुति और महाअघाड़ी दोनों गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है।इस बीच गृहमंत्री अमित शाह भी मुंबई दौरे पर थे। अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान अचानक मंगलवार की रात तक़रीबन 11 बजे अनंत अंबानी ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की। उसके ठीक डेढ़ घंटे के बाद रात के एक बजे अचानक अनंत अंबानी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगलों भी पहुंचे। पहले उद्धव ठाकरे और फिर शिंदे से अनंत अंबानी की मुलाक़ात के बाद महाराष्ट्र में सियासी अटकलें तेज हैं कि क्या चुनाव से पहले या बाद में किसी तरह का क्या नया राजनीतिक समीकरण भी बन सकता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अनंत अंबानी ने अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर भी सीएम शिंदे से मुलाकात की होगी। उद्धव ठाकरे से उनके पारिवारिक संबंध हैं तो ऐसे में ये मुलाकात इस वजह से भी हुई होगी। लेकिन आधी रात को अचानक इन मुलाकातों को लेकर सिसायत गरमा गई है। 

अनंत अंबानी के सीएम शिंदे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा है कि ये सरकार ही उद्योगपतियों की है, ये आमजन की सरकार नहीं है। उद्योगपति सीएम से आधी रात मिलने जाते हैं। इस सरकार में आमजन की बात नहीं होती।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement