अजीत पवार अपने कोटे से 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व करेगी.अपने कोटे से 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व करने का वादा महाविकआशा गाड़ी ने घेरा
महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम की कमान संभाल रहे अजित पवार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. मंगलवार को बीड पहुंचे अजित पवार ने कहा, उनकी पार्टी एनसीपी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को अपने कोटे से 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व करेगी. अजित पवार के इस कदम को अब विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों के वोट बैंक को साधने की स्ट्रेटेजी मान रही हैमहाविकास आघाड़ी की लगातार तीसरे दिन भी सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में तीनों दलों के नेताओं के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और लेफ्ट पार्टी के नेता भी शामिल हुए.इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने कहा, हमें कितनी भी सीटें मिले ये परवाह नहीं, बस बीजेपी सत्ता में नहीं आनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, हमने 12 सीटों की मांग कि लेकिन हम बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए समझौता कर लेंगे.
अबू आजमी ने अजित पवार की मुस्लिमों को साधने की कोशिश पर निशाना साधते हुए कहा, इससे अजित पवार को कुछ फायदा नहीं होगा, क्योंकि वह बीजेपी के साथ में है, जो बीजेपी मुस्लिमों के ऊपर अन्याय और अत्याचार करती है. इसलिए मुस्लिम समुदाय कभी साथ नहीं देगा.
उन्होंने आगे कहा, अजित पवार को मुस्लिमों पर इतना प्यार क्यों आ रहा है, क्योंकि चुनाव है और उनको वोट चाहिए.
बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, आज हुई महाविकास आघाडी की बैठक में छोटे सहयोगी दलों के साथ हमारी चर्चा हुई, आने वाले दिनों में चर्चा पूरी हो जाएगी. अजित पवार के मुस्लिम उम्मीदवारों के ऐलान पर नाना पटोले ने कहा, इसका अजित पवार को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि जिस बीजेपी के साथ है उससे मुस्लिम समुदाय नाराज हैं.नाना पटोले ने कहा, कांग्रेस लापता लेडीज अभियान शुरू करेगी. हमारी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 64 हजार महिलाएं लापता है. अनंत अंबानी के उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे के साथ हुई मुलाकात पर कहा – ये उद्योगपतियों की सरकार है आम जनता के लिए नहीं, उद्योगपतियों के लिए काम करती है इसी लिए उद्योगपतियों से मिलती है, आम जनता से नहीं.
शरद पावर गुट की एनसीपी पार्टी के नेता जितेंद्र आवाड ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, अजित पवार को समझना चाहिए कि वो किसके साथ में हैं जिस बीजेपी के साथ में वो हैं वो मुस्लिम विरोधी हैं.