शिवसेना के 12 सांसद एकनाथ शिंदे के साथ उदय ठाकरे को बड़ा झटका
देखिए शिवसेना के 12 सांसदों की सूची :
श्रीकांत शिंदे- सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे। कल्याण लोक सभा सीट से सांसद।
धैर्यशील माने, हाटकानागले लोक सभा सीट से सांसद।
सदाशिव लोखंडे, शिरडी के सांसद।
हेमंत गोडसे, नासिक के सांसद।
हेमंत पाटिल, हिंगोली लोक सभा सीट से सांसद।
राजेंद्र गावित, पालघर के सांसद।
संजय मंडलिक, कोल्हापुर सांसद।
श्रीरंग बार्ने, मावल लोक सभा सीट से सांसद।
राहुल शेवाले, दक्षिण मध्य मुंबई से सांसद।
प्रतापराव गणपतराव जाधव, बुलढाणा के सांसद।
कृपाल तुमाने, रामटेक से लोक सभा सांसद।
भावना गवली, यवतमाल-वाशिम से सांसद
अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन 12 सांसदों ने CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है, इनका ग्रुप लोकसभा में एक अलग समूह के रूप में मान्यता प्राप्त करने की संभावनाएं टटोल रहा है। शिवसेना संसदीय दल के नेता विनायक राउत लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के पास अपील कर चुके हैं। रिपब्लिक की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बागी सांसद चाहते हैं कि राहुल शेवाले संसदीय दल के नेता हों और भावना गवली मुख्य सचेतक हों।बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा था, अभी तक, सांसद मुझसे नहीं मिले हैं। वे कल मुझसे जरूर मिलेंगे। 12 सांसदों के उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने पर एकनाथ शिंदे ने कहा था, 12 ही क्यों? शिवसेना के 18 सांसद हैं। सभी मुझसे मिलेंगे।बता दें कि महाराष्ट्र के विधायकों की बगावत के बाद गत 30 जून को एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। शिवसेना विधायकों के असंतोष को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का साथ दिया। हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि फडणवीस ने पहले सरकार में शामिल होने से इनकार किया था, लेकिन सियासी पंडितों के मुताबिक भाजपा आलाकमान के निर्देश पर फणवीस ने डिप्टी सीएम की पोस्ट स्वीकार कर ली। बहरहाल, नई सरकार बन गई है, लेकिन गत 18 दिनों में शिंदे कैबिनेट विस्तार नहीं कर कर सके हैं, इस बात पर भी उद्धव ठाकरे के कैंप में शामिल नेताओं की नजरें हैं।