Latest News

  मुंबई शहर में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बसों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सोमवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल वडाला बस डिपो में वेट लीज बसों के 30 ड्राइवरों अचानक हड़ताल पर चले गए थे. इस बस डिपो से 69 बसें नहीं निकलीं. ऐसे में इन बसों से सफर करने वाले यात्रियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.गौरतलब है कि वेट लीज बसें बेस्ट के स्वामित्व में नहीं आती हैं, संगठन द्वारा उन कॉन्ट्रेक्टर्स को भुगतान किया जाता है जो बसों, ड्राइवरों और कंडक्टरों को संचालित करते हैं.वहीं सोमवार को अचानक वडाला बस डिपो के वेट लीज बसों के 30 ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से अनुपलब्ध बसों की भरपाई के लिए बेस्ट ने डिपो से 23 अतिरिक्त बसें चलाई.वहीं इस दौरान यात्रियो का काफी परेशानी उठानी पड़ी. कई यात्रियों ने बसों मे ज्यादा भीड़ होने और देर से चलने की शिकायत की. इधर बेस्ट ने बताया कि, रविवार को ड्यूटी पर कुछ ड्राइवर देर से पहुंचे थे इस कारण अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की गई थी. इसी बात को लेकर ड्राइवर नाराज हो गए थे. रविवार को वेट लीज बसों के चालकों ने भी विरोध किया था. नतीजतन, 43 बसें वडाला बस डिपो से नहीं निकलीं थी.वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "पहले, मुद्दा वेतन भुगतान में देरी का था, जिसके कारण इस तरह की हड़तालें आयोजित की जाती थीं, लेकिन उस पर ध्यान दिया गया. यह हड़ताल हमारे लिए भी हैरानी की बात है. ठेकेदार को इस मुद्दे को तुरंत हल करने के लिए कहा गया है."

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement