गुजरात में भी पेंग्विन आ गई है क्या हम भाजपा नेताओं को भी गुजरात पेंग्विन कह कर बुलाएं किशोरी पेडणेकर चुटकी लेते हुए का
अब तक मुंबई भाजपा के नेता बेहद खर्चीले पेंग्विन को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना को निशाना बनाती थी। अब भाजपा शासित गुजरात सरकार ने भी पेंग्विन मंगाई है। इसी को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर पलटवार किया है। किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अब गुजरात में भी पेंग्विन आ गई है तो क्या हम आशीष शेलार और अतुल भातखलकर को गुजरात पेंग्विन कह कर बुलाएं।
पेडणेकर ने कहा कि वह खुद खर्च कर साइंस सिटी गई और पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में 264 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई साइंस सिटी में अलग से पेंग्विन कक्ष बनाया गया है। जहां 6 पेंग्विन लाने की बात कही जा रही है जबकि प्रत्यक्ष सिर्फ 5 ही है। महापौर ने कहा कि भाजपा के नेता मुंबई में पेंग्विन के बहाने आदित्य ठाकरे को युवराज और पेंग्विन संबोधित करते हैं। अब गुजरात में भी पेंग्विन आ गई है क्या हम भाजपा नेताओं को भी गुजरात पेंग्विन कह कर बुलाएं।
भाजपा ने जल्द होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में भी पेंग्विन के मुद्दे पर शिवसेना को घेरने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब भाजपा के हाथ से पेंग्विन का मुद्दा भी निकल गया। दरअसल, रानीबाग में वर्ष 2017 में दक्षिण कोरिया से 8 पेंग्विन मंगाई गई थी। इसमें से एक पेंग्विन की कुछ दिन बाद मृत्यु हो गई थी। पेंग्विन के देखभाल पर हो रहे खर्च पर बीजेपी लगातार शिवसेना को घेरती रहती है। पिछले दिनों पेंग्विन के देखभाल के लिए निकले टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बीजेपी इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रही थी। बीएमसी चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की बीजेपी की तैयारी थी। लेकिन गुजरात में पेंग्विन आने के बाद शिवसेना को बीजेपी पर पलटवार करने का मौक़ा मिल गया है।