Latest News

  दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने बदमाशों से मोबाइल खरीदने वाले तीन खरीदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 155 मोबाइल फोन, फोन के आईएमईआई को बदलने में इस्तेमाल दो लैपटॉप, एक कनेक्टर और अन्य सामान बरामद किया है।दिल्ली पुलिस केपूछताछ में सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वह मुंबई के एक सिद्धेश के इशारे पर काम कर रहा है। उसने बताया कि वह 30 हजार के मासिक वेतन पर काम करता है। वह सलमान और लुकमान से फोन खरीदने के बाद उसे व्यक्तिगत और कूरियर के जरिए मुंबई भेजता था। वहीं सलमान और लुकमान ने बताया कि वह छोटे खरीदारों से तीन से 10 हजार में फोन खरीदते थे। वह फोन को अनलॉक और उसका आईएमईआई नंबर बदलने के बाद उसे छह से 15 हजार में बेचता था।

जांच में पता चला कि दिल्ली व मंबई में ऐसे फोन खरीदने का गैंग सक्रिय है। सिद्धार्थ सिद्धेश के संपर्क में आने के बाद इस धंधे से जुड़ गया। उसके निर्देश पर वह दिल्ली में रहकर चोरी के फोन खरीदता था। लुकमान जामा मस्जिद के एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात सलमान से हुई और वह उसे इस धंधे के बारे में बताया। वहीं सलमान करोलबाग में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था और वहां जेबकतरों और झपटमारों के संपर्क में आया। इसके बाद वह सिद्धेश के संपर्क में आया और उसे ऐसे मोबाइल फोन देने लगा।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement