Latest News

मुंबई पुलिस ने भी क्रूज ड्रग्स केस के सिलसिले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप में एंट्री करने की तैयारी कर ली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि इस सिलसिले में 6 शिकायतें मिली हैं। इन पर जांच शुरू की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 6 में से 4 शिकायत में वानखेड़े या अन्य NCB अफसरों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, जबकि दो शिकायत NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ हैं। मलिक के खिलाफ शिकायतों में उन पर समीर वानखेड़े का धर्म पब्लिक डोमेन में लाकर सोशल हारमनी बिगाड़ने और साथ ही ट्रायल कोर्ट जज और वानखेड़े को डराने-धमकाने की भी कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, इन सभी शिकायतों की जांच एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) लेवल के अधिकारी को सौंपी जाएगी। जांच में सबूत मिलने पर हम एक औपचारिक FIR दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
पहली शिकायत BJP के विधायक अतुल भटनागर ने कुर्ला पुलिस स्टेशन में की है, जिसमें नवाब मलिक पर NCB जांच में धार्मिक एंगल लाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement