Latest News

मुंबई : मायानगरी मुंबई में कोरोना फिलहाल दम तोड़ता नजर आरहा है। फिर भी अभी कुछ दिनों तक मुंबईकरों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा फिलहाल टल गया है, लेकिन त्योहारों का मौसम शुरु हो गया है। दीवाली, क्रिसमस और नए वर्ष का जश्न मनाने, रिश्तेदारों से मिलने और बाजारों में खरीदारी के लिए लोग एक जगह भीड़ एकत्र न करें। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है। मनपा ने कोरोना को लेकर उचित सावधानी बरती है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मास्क लगाने, सोशल समाजिक दूरी बनाने, भीड़ करने से बचते हैं तो नए वर्ष में मुंबई पुरानी स्थिति में दौड़ती भागती दिखाई देगी। मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने लोगों से अपील की है। मार्च 2020 में मुंबई में कोरोना की पहली लहर आने के बाद से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है और दिवाली के बाद कोरोना पर फिर से काबू पाना संभव हो सका।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement