कलाकार फैलाएंगे जागरूकता!, सरकारी नियमों की मिलेगी जानकारी
मुंबई, राज्य में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा पिछले डेढ़ साल से विभिन्न उपाय किए गए हैं और सफलता भी मिली है। अब राज्य सरकार कोविड से बचाव के लिए नया प्रयोग करने जा रही है। प्रायोगिक कला क्षेत्र में काम करनेवाले कलाकारों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने और टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।
प्रत्येक जिले में कलाकारों द्वारा लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ३ करोड़ रुपए तक स्वीकृत किए गए हैं। विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। न्यूनतम संख्या में लोगों की उपस्थिति में विवाह समारोह, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम, त्योहार, राज्य सरकार के नियमों का पालन, मास्क, हाथ धोना, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की देखभाल, टीकाकरण आदि के संबंध में सरकारी नियमों की जानकारी कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी।
सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समितियों द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए राज्य के प्रत्येक जिले से कलाकारों का चयन किया जाएगा। संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति के माध्यम से कोविड को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों की निगरानी की जाएगी।
कोविड संक्रमण रोकथाम एवं टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम के लिए वासुदेव, बहुरूपी आदि एकल कलाकार को अधिकतम ५०० रुपए प्रतिदिन का मानधन दिया जाएगा। एक कलाकार से एक दिन में कम-से-कम ३ प्रस्तुतियां करने की अपेक्षा की जाती है।