बिजली गिरने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. खापरखेड़ा थाने के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आज दोपहर हुई बिजली गिरने की पहली घटना में चानकपुर निवासियों अनुज कुश्वाहा (20) और सक्षम गोटीफोड़े (14) की फुटबॉल के मैदान में बिजली गिरने से मौत हो गई.
दूसरी घटना तरोड़ी गांव के मौदा तहसील में गुरुवार को हुई. अरोली थाने के अधिकारी ने बताया कि कल शाम को बिजली गिरने से पुष्पा बागड़े (45) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से भारत में हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत हो रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से क्लाइमेट रेसिलियंट ऑब्जर्विंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल द्वारा तैयार की गई ‘बिजली गिरने के संबंध में वार्षिक रिपोर्ट’ में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक देश के विभिन्न राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 1611 लोगों की मौत हुई.’ इस प्रकार, देश में आकाशीय बिजली गिरने से हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत हो रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 401 लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 238, मध्यप्रदेश में 228, ओडिशा में 156, झारखंड में 132, छत्तीसगढ़ में 72 लोगों की मौत हुई. इसके कारण महाराष्ट्र में 58 और कर्नाटक में 54 लोगों की मौत हुई.