किसानों की उपज का नहीं मिल रहा उचित दामः शरद पवार
मुंबई : किसानों की फसल को उचित दर नहीं मिलने के कारण उनके द्वारा अपनी फसल को फेंकने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को पुणे के जुन्नर तालुका में पूर्व विधायक दिवंगत शिवाजीराव महादेव के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पवार ने कहा कि जब मैं देश का कृषि मंत्री था तो किसानों की फसलों का उचित मूल्य मिलता था, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में किसानों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार को घेरते हुए पवार ने कहा कि प्याज की कीमत कम नहीं होती और अन्य चीजों के दाम नहीं मिलते।
मैंने 10 साल तक कृषि विभाग को संभाला है। अपने कार्यकाल में हमने किसानों की उपज का उचित मूल्य देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने किसानों को न्याय देने का काम किया। पवार ने कहा कि दुर्भाग्य से केंद्र सरकार इस मुद्दे पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही है। यह पहला मौका नहीं है जब राकांपा मुखिया शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा नेताओं पर की जा रही कार्रवाई पर पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने इस कार्रवाई को बदले की भावना की कारवाई और एजेंसी का दुरूपयोग बताया था।