Latest News

मीरा रोड, मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की तरफ से मैंग्रोव्ज संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मैंग्रोव्ज संरक्षण पर जोर दिया गया व उसे नष्ट करनेवालों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच और आरोपियों को दंडित करने की दिशा में चर्चा हुई। कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. जयकुमार, विभागीय वन अधिकारी आदर्श रेड्डी, कांदलवन तज्ञ शीतल पाचपांडे ने कांदलवन की पहचान के विषय में बताया और आंजनेयुलू ने मानचित्रण कैसे किया जाता है, इस संबंध में जानकारियां साझा की। राजेंद्र ढोंगड़े सेवानिवृत्त वन अधिकारी और एड.धीरज मिराजकर ने इसके महत्व, संरक्षण और कानूनी मामलों पर मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि हाल ही में आए चक्रवात से मैंग्रोव्ज की वजह से बहुत कम नुकसान हुआ। तूफान और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मैंग्रोव्ज इंसानों के लिए ‘जैविक दीवार’ का काम करते हैं। समुद्री मछलियां मैंग्रोव्ज में भोजन, आश्रय और प्रजनन के लिए आती हैं, इसलिए मत्स्य पालन के लिए भी उपयोगी हैं। चूंकि विभिन्न मछलियां, पक्षी और जानवर मैंग्रोव्ज पर निर्भर हैं, इसलिए इसकी सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की संवैधानिक जिम्मेदारी है। पुलिस आयुक्तालय के इर्द-गिर्द बहुत बड़ा मैंग्रोव्ज क्षेत्र है, इसलिए इसके संरक्षण को प्राथमिकता देना आवश्यक है। वनों की कटाई के संबंध में दर्ज अपराध और जांच पर भी चर्चा हुई। पुलिस आयुक्त द्वारा की गई पहल पर दर्ज मुकदमों की जांच और आरोपियों को दंडित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। ऐसा विश्वास पर्यावरण प्रेमी धीरज परब ने जताया है।
इस अवसर पर मैंग्रोव्ज को राखी बांधकर प्रकृति की रक्षा करने का फैसला लिया गया। फॉर फ्यूचर इंडिया, युवा संगठन प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने के लिए हर सप्ताह समुद्र तट की सफाई को लेकर बहुत उत्साहित है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार और रविवार को समुद्र तट की सफाई की जा रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर भायंदर खाड़ी के पूर्व में आरएनपी पार्क, कोलीवाड़ा में मैंग्रोव्ज का सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं और लड़कियों के साथ-साथ पर्यावरणविदों ने मैंग्रोव्ज को राखी बांधी और उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी ली। सफाई अभियान में तमाम प्लास्टिक कचरा, घरेलू कचरा, मलबा आदि हटाया गया। स्थानीय लोगों के साथ पत्रकार धीरज परब और सुचिता पाले ने इसके महत्व और जागरूकता के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर फ्यूचर इंडिया, खेलो मीरा-भायंदर खेलो, महाराष्ट्र वन विभाग, मीरा-भायंदर मनपा, मैंग्रोव फाउंडेशन, चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन संस्था, पत्रकार धीरज परब, भायंदर-पश्चिम में विन्सेंट डी-पॉल हाई स्कूल, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. शशिकांत भोसले, महाराष्ट्र वन विभाग सफाई अभियान में मीरा-भायंदर मनपा स्वच्छता विभाग की अधिकारी सुचित्रा पाले, रमेश घरत, स्कूली बच्चे, सेवानिवृत्त मनपा अधिकारी विजय पाटील, एड. अनिल यादव आदि ने सफाई अभियान में भाग लिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement