Latest News

पुणे : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। इसलिए अब बूस्टर डोज की चर्चा हर तरफ शुरू हो गई है। विदेशों में नागरिकों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक सायरस पूनावाला ने भी इसकी जरूरत बताई थी। अब राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस पर बयान दिया है। बूस्टर डोज कब दिया जाएगा इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज देने को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके बाद ही बूस्टर डोज देने का विचार किया जाएगा।
पुणे जिले में कोरोना के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से की गई बातचीत में उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि पुणे जिले और शहर में पहली डोज देने के बजाय जिसका पहला डोज हो गया है उसे दूसरी डोज देकर वेक्सीनेशन पूरा करना है। इसके बाद बचे लोगों को पहली डोज दिया जाएगा। उन्होंने बूस्टर डोज को लेकर कहा कि जिन लोगों ने दोनों डोज ले लिया है उन्हें तीसरी बूस्टर डोज दी जाएगी। मगर उससे पहले सभी लोगों को पहले दो डोज दिए जाएंगे। उसके बाद बूस्टर डोज पर विचार किया जाएगा।  
अजीत पवार ने कहा कि कई जगहों पर अभी भी कोरोना प्रतिबंध वैक्सीन का पहला डोज देना ही बाकी है। तीसरे बूस्टर डोज देने को लेकर राज्य सरकार सहमत है, लेकिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का दोनों डोज होने के बाद बूस्टर डोज देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि व्यक्तिगत स्तर पर बूस्टर डोज लिया जा सकता है। किसी के व्यक्तिगत स्तर पर खरीद कर बूस्टर डोज लेने से राज्य सरकार नहीं रोकेगी। कोई भी खुद के पैसे से बूस्टर डोज ले सकता है। उन्हें इससे मना करने की कोई वजह नहीं है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement