एक ही नंबर के दो कूपन मिलने से सनसनी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
भायंदर, कोविड वैक्सीन के लिए केंद्र पर पहले कूपन पाना जरूरी है। इस कूपन के लिए लोग सुबह से ही कतार में लग जाते हैं। मगर भायंदर के एक केंद्र पर इस कूपन के गोलमाल का मामला सामने आया है। केंद्र पर एक ही नंबर के दो कूपन के मिलने से सनसनी फैल गई। पता चला कि कतार में लगे लोगों को कोई शख्स फर्जी कूपन बांट गया। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।
बता दें कि मीरा-भायंदर मनपा द्वारा कोविड के वैक्सीनेशन के लिए निश्चित किए गए ३३ केंद्रों में से भायंदर-पश्चिम के नाजरथ हाई स्कूल में फर्जी कूपन के आधार पर वैक्सीन लगाने के प्रयास का मामला उजागर हुआ है। इस प्रकरण में केंद्र प्रमुख डॉ. राजश्री परब द्वारा भायंदर-पश्चिम पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को १८ से ४४ वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविशील्ड टीका के प्रथम डोज के टीकाकरण का सत्र ३३ विभिन्न केंद्रों पर मनपा प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें प्रथम डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा टीके की दूसरे डोज के लिए ऑफलाइन पद्धति से व्यवस्था की गई थी। ऑफलाइन पद्धति से टीकाकरण के लिए टीका केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। सुव्यवस्था के लिए मनपा प्रशासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर एक कूपन वितरित कर बांटा गया था। जिस पर ‘मीरा-भायंदर महानगरपालिका’ के साथ ही दिनांक तथा स्लॉट नंबर अंकित था। भायंदर-पश्चिम के नाजरथ स्कूल के टीका केंद्र पर टीकाकरण की शुरुआत होने पर एक ही नंबर के दो कूपन मिलने से केंद्र पर कार्यरत केंद्र प्रमुख डॉ. परब ने तत्परता से इसकी जांच की। जांच करने पर देखा गया कि टीकाकरण का फर्जी कूपन लेकर कुछ लोग कतार में खड़े थे। उनके कूपन पर एमबीएमसी का उल्लेख था लेकिन स्लॉट नंबर व दिनांक दर्ज नहीं था। जिनके पास ऐसे फर्जी कूपन मिले, उनका कहना था कि कतार में एक अज्ञात व्यक्ति यह कूपन उन्हें देकर गया है। डॉ. राजश्री परब ने ‘दोपहर का सामना’ को बताया कि मनपा के कूपन पर प्रतिदिन अलग स्लॉट नंबर दर्ज किए जाते हैं, जो प्रतिदिन भिन्न होते हैं। फर्जी कूपन पर स्लॉट नंबर दर्ज नहीं थे तथा केंद्र के नाम व दिनांक भी दर्ज नहीं थे।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा १५ अगस्त से कोविड टीके की दोनों डोज लेकर १४ दिन हो चुके लोगों को सीजन पास के माध्यम से लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद से टीका लगवाने के लिए सभी टीका केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। १६ अगस्त तक मीरा-भायंदर में कुल ४ लाख, २८ हजार, ८९ लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसमें २ लाख, ८९ हजार, १०२ लोगों ने टीके की प्रथम डोज ली है तथा १ लाख, ३८ हजार ९८७ लोगों ने दूसरी डोज भी ले ली है। अब तक २ लाख, ५२ हजार, ७ लोगों ने सरकारी केंद्रों पर व ३७ हजार, ९५ लोगों ने निजी अस्पतालों में टीके की प्रथम डोज ली है। वहीं टीके की दूसरी डोज में १ लाख, २८ हजार, ५२५ सरकारी केंद्रों पर व १० हजार, ४६२ लोगों ने निजी अस्पतालों में ली है।