Latest News

मुंबई, सोशल मीडिया को कभी लोग अनजान लोगों से जान-पहचान बढ़ाने का एक बेहतरीन मंच मानते थे। लेकिन वही सोशल मीडिया अब साइबर अपराधियों का अड्डा बन गया है। यहां अनजान लोगों से सोचे-समझे बगैर की गई दोस्ती लोगों के जी का जंजाल बनने लगा है। लोग बदला लेने के मकसद से बदनाम करने का प्रयास फेसबुक, व्हॉट्सऐप, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर करने लगे हैं। इसलिए इन मंचों पर मिले दोस्तों से किसी भी तरह का आर्थिक व्यवहार या रिश्ता बढ़ाने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लेना चाहिए।
सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती मुंबई की एक किशोरी के लिए जी का जंजाल बन गया। फेसबुकिया प्रâेंड के साफ-सुथरी परंतु फर्जी प्रोफाइल व संतों वाली बातों में फंसी किशोरी की इज्जत भी दांव पर लग गई और उसे भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। लंबे समय तक इमोशनल अत्याचार सहा सो अलग से।
मालाड स्थित कुरार गांव में रहने वाली किशोरी की फेसबुक पर धाराशिव निवासी २९ वर्षीय युवक से वर्ष २०१९ में दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे किशोरी उस पर विश्वास करके चैटिंग करने लगी।
कथित फेसबुकिया प्रâेंड ने धीरे-धीरे किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने किशोरी का विश्वास जीतने के लिए उसे विवाह का झांसा दिया था। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। बातचीत के इसी सिलसिले के बीच एक दिन किशोरी के प्रेमी ने उसे व्हॉट्सऐप पर वीडियो
कॉल किया। फोन पर बात करने के दौरान अचानक वह किशोरी से अपना कपड़ा उतारने की फर्माइश करने लगा। मना करने पर चाकू निकालकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। उसके प्यार और शादी के झांसे में फंसी किशोरी ने कथित प्रेमी की इमोशनल धमकी से डर कर किशोरी ने अपने कपड़े उतार दिए।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement