Latest News

ठाणे, ठाणे मनपा विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए विशेष कदम उठाती रही है। कोरोना के कारण बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है लेकिन जिन विद्यार्थियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वे विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हैं। इन बच्चों को शिक्षा की धारा में लाने के लिए ठाणे मनपा शिक्षा विभाग ने शाम को ऑनलाइन विद्यालय चलाने का निर्णय लिया है क्योंकि शाम के वक्त विद्यार्थी अपने माता-पिता का मोबाइल लेकर पढ़ सकते हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले एक साल से मनपा विद्यालय बंद पड़े हैं। मनपा विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक हानि को रोकने के लिए साल भर से ऑनलाइन शिक्षा चल रही है। ठाणे मनपा शिक्षा विभाग २८,००० छात्रों को वर्चुअल शिक्षा का पाठ पढ़ा रहा है। इनमें से १६,००० छात्र इसका लाभ उठा रहे हैं और बाकी शिक्षा से वंचित हैं क्योंकि उनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है। मनपा के विद्यालयों में पढ़नेवाले अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं इसलिए शिक्षा विभाग ने शाम के स्कूलों को भरने का फैसला किया है ताकि बच्चे ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा सकें और शिक्षा से वंचित न रहें। ठाणे मनपा अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों के माता-पिता के पास एंड्रॉयड मोबाइल है लेकिन वे काम पर जाते वक्त साथ ले जाते हैं। इसी वजह से ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को साधन नहीं मिलने की वजह से उन्हें शिक्षा की धारा में लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अब शाम को अलग ऑनलाइन क्लास लेने का निर्णय लिया गया है। कुछ हद में ही सही इसका लाभ विद्यार्थियों को निश्चित ही मिलेगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement