Latest News

मुंब्रा, मुंब्रा प्रभाग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पिछले ७ महीनों में ५९,९५६ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब ढाई करोड़ रुपया जुर्माना वसूल किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, यह जानकारी मुंब्रा यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटील ने दी है।
नई मुंबई के रास्ते गुजरात तथा नासिक की तरफ आने-जानेवाले ज्यादातर वाहन चालक मुंब्रा प्रभाग अंतर्गत कल्याण फाटा, शील फाटा से मुंब्रा बायपास मार्ग से रेती बंदर होते हुए आगे निकलते हैं। वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अक्सर इस प्रभाग में यातायात जाम हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यातायात सुचारु रूप से चलता रहे, वाहन चालकों को किसी तरह की दुर्घटना का सामना न करना पड़े, इसके लिए नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक करवाई की जाती है। पाटील ने बताया कि ११,०५९ वाहन चालकों ने ४० लाख, ८ हजार रुपए का जुर्माना मौके पर चुकता कर दिया है, बाकी के बचे वाहन चालकों ने दंड की रकम ऑनलाइन अदा की है। उन्होंने बताया कि बिना सीट बेल्ट के १,१२२, गलत दिशा से वाहन चलाने के १,३७६, नो पार्किग के ४,७३८, सिग्नल तोड़ने के ३,७४७, रिक्शा-टैक्सी गणवेश न पहनने के १,८८७, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के ५२६, बिना लाइसेंस के ५२४, नाबालिग चालक ४४, फैंसी नंबर प्लेट २०, लेन कटिंग २४१८, प्रâंट सीट पर सवारी बैठाने ५,५३८, यातायात जाम करने के ६,७५५, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के ३,४४९, वाहनों में काला कांच १२९ तथा बाइक पर ट्रिपल सीट के ७३८ वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार १ हजार, ५०० तथा २०० रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई है। पाटील ने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement