Latest News

मुंबई, कहते हैं बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है। वर्तमान समय में बढ़े विवाहेत्तर संबंधों के मामलों में यह कहावत शत-प्रतिशत सही साबित होती है। ऐसे संबंधों में पति-पत्नी या कथित प्रेमी-प्रेमिका के साथ बेवफाई और परिणाम स्वरूप हत्या के मामले अक्सर सामने आते हैं। करीब ५ साल पहले ऐसी ही वजहों से हुई एक विवाहिता की हत्या के मामले में अदालत ने मृतका के प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
हिसार के नारनौंद थाना क्षेत्र में ११ मई, २०१९ की शाम एक विवाहित महिला की सरे बाजार कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी गई। इत्तेफाक से यह घटना मृतका के देवर की आंखों के सामने हुई थी। विवाहिता के कथित प्रेमी ने उसका पीछा किया था और फिर बाजार में उसने महिला को पकड़ लिया था। बाद में उसने महिला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया था।
हुआ ऐसा था कि वॉर्ड क्रमांक-५ निवासी पप्पू की शादी रजनी उर्फ मोमबत्ती से हुई थी। परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मोमबत्ती मजदूरी करने जाती थी। वहां वॉर्ड क्रमांक-८ निवासी अजय उर्फ भालू भी मजदूरी करता था। साथ काम करने के कारण भालू और मोमबत्ती एक-दूसरे के कब करीब आ गए, दोनों समझ ही नहीं पाए। दोनों की पहले दोस्ती हुई फिर उनका रिश्ता नाजायज संबंधों में तब्दील हो गया। पहले तो दोनों चोरी-छिपे मौका देखकर मिलते थे लेकिन बाद में भालू की मांग बढ़ने लगी। वह वक्त-बेवक्त मोमबत्ती पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। कई बार वह सबके सामने मोमबत्ती से आपत्तिजनक बातें करने लगता था, जिससे मोमबत्ती असहज हो जाती थी। भालू की प्रताड़ना बढ़ी तो मोमबत्ती को अपनी गलती का एहसास होने लगा। नतीजतन, वह भालू से दूरी बनाने की कोशिश करने लगी। मोमबत्ती की बेरुखी भालू को खलने लगी। जब भालू को विश्वास हो गया कि मोमबत्ती उससे कन्नी काट रही है, तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने कुल्हाड़ी से वार करके मोमबत्ती की हत्या कर दी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement