Latest News

मुंबई, जुलाई महीने में भारी बारिश और बाढ़ से सांगली जिला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। राज्य इस समय कोरोना और बाढ़ के संकट से जूझ रहा है लेकिन बाढ़ पीड़ितों को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे। बतौर सरकार हमारी जो भी जिम्मेदारियां हैं, वो सभी जिम्मेदारी हम निभाएंगे, ऐसा प्रतिपादन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सांगली जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए भीलवाड़ी, अंकलखोप, कसबे डिग्रज, मौजे डिग्रज, आयर्विन पुल, हरभट रोड का दौरा किया और जिलाधिकारी कार्यालय, सांगली में समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री डॉ. विश्वजीत कदम, सांसद धैर्यशील माने, विधायक मोहनदादा कदम, विधायक अनिल बाबर, विधायक सुमन पाटील, विधायक अरुण लाड, राज्य मुख्यसचिव सीताराम कुंटे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. मनोज लोहिया, जिलाधिकारी डॉ. अभिजीत चौधरी आदि उपस्थित थे।
भीलवाड़ी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के कारण कई जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं। हालांकि भारी बारिश की आशंका के साथ ही प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। सांगली जिले में करीब ४ लाख लोग विस्थापित हुए। लोगों की जान बचाना सरकार की प्राथमिकता है। मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ ने लोगों की अर्थव्यवस्था और कृषि का भारी नुकसान किया है। कृषि, घरों और पशुओं को हुए कुल नुकसान का आकलन अभी चल रहा है। कुछ जगहों पर स्थायी समाधान के लिए कुछ कड़वे फैसले लेने होंगे, इसके लिए सरकार की तैयारी है। नुकसान के लिए मैं किसी पैकेज की घोषणा नहीं करूंगा और किसी को भी बेसहारा नहीं छोड़ूंगा। बतौर सरकार राज्य की जनता के हितों के लिए जो कुछ भी करना होगा वह प्रामाणिक तौर पर करेंगे, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को दिया। बाढ़ पीड़ितों के साथ आत्मीयतापूर्वक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार आप लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
तुरंत पैकेज घोषित नहीं
संकट आने पर पैकेज की घोषणा की जाती है। यह अपनी प्रथा और परंपरा है। हजारों करोड़ का पैकेज कहां जाता है, किसी को मालूम नहीं। ऐसी बकवास मुझे मंजूर नही है। मैं झूठ नहीं बोल सकता। जो किया जाएगा, प्रमाणिकता से किया जाएगा। पैकेज की घोषणा नहीं करेंगे लेकिन आपका संसार बसाएंगे। जो भी जिम्मेदारी होगी, उसे हम निभाएंगे। ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल सांगली के बाढ़ पीड़ितों को दिया।






Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement