राज्य सरकार ने दी पाबंदियों में छूट, मुंबई में दुकानें १० बजे तक खुली रहेंगी
मुंबई, कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए
राज्य सरकार ने लगाई गई पाबंदियों में अब छूट देना शुरू कर दिया है। कल
‘ब्रेक द चेन’ के तहत मुंबई सहित राज्य के २२ जिलों में लगी पाबंदियों को
शर्तों के साथ शिथिल कर दिया गया है। इसके तहत मुंबई में अब दुकानें रात के
१० बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री को फिलहाल
कोई विशेष राहत नहीं दी गई है। वे पहले की तरह ही शाम ४ बजे तक खुले
रहेंगे। इसके अलावा २२ जिलों में अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी
दुकानें/व्यवसाय को छोड़कर अन्य दुकानें/व्यवसाय शनिवार, ३ बजे तक और रविवार
को पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसी तरह जिम, योगा सेंटर, स्पा, सैलून, ब्यूटी
पार्लर को ५०³ उपस्थिति के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि लोकल
ट्रेनों में फिलहाल आम लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, वहीं मॉल,
थिएटर्स, धार्मिक स्थलों को भी कोई राहत नहीं मिल पाई है।
राज्य के ११ जिले ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या को देखते हुए लेवल ३ की
संचारबंदी कायम रहेगी। पालघर, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, पुणे, रत्नागिरी,
सिंधुदुर्ग, सोलापुर, नगर, बीड और रायगढ़ इन ११ जिलों में प्रतिबंध जारी
रहेंगे।