Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स ने ट्विटर के जरिए खुदकुशी करने का ट्वीट किया. उनके यह कदम उठाने से पहले ही पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया की मदद से शख्स को बचा लिया. साइबर पुलिस स्टेशन को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि मानसिक तनाव से ग्रसित एक युवक ट्विटर पर आत्महत्या करने की बात कर रहा है. वहीं शनिवार की सुबह एक पत्रकार ने साइबर पुलिस को व्हाट्सऐप पर यह जानकारी भी दी थी. इसके बाद पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली की 30 साल के युवक ने ट्विटर पर यह बताया कि वो अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता है. लेकिन इससे पहले कि यह युवक कोई गलत कदम उठाता पुलिस ने उसे मुंबई के दादर स्थित एक होटल से रेस्क्यू कर लिया. इस पुलिस टीम का नेतृत्व संजय गोविल्कर कर रहे थे. जब घटनास्थल पर पहुंचकर इंस्पेक्टर और होटल के मैनेजर ने होटल का कमरा खोला तब यह युवक एक चाकू के साथ कमरे के अंदर मौजूद था. उधर, होटल मैनेजर ने डुप्लीकेट चाबी से युवक का कमरा खोला था. पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए युवक को पकड़ा और आत्महत्या करने से रोक लिया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement