Latest News

मुंबईः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्मसिटी का निर्माण शुरू होने से पहले ही मुंबई की प्रसिद्ध फिल्मसिटी के आधुनिकीकरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने फिल्मसिटी के विकास के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईंओआई) आवेदन आमंत्रित किए हैं। फिल्मसिटी का आधुनिकीकरण सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत होना है इसलिए इसकी शुरुआत पहले चरण में 22 एकड़ क्षेत्र में की जा रही है जिसमें स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाओं सहित आधारभूत संरचना में बदलाव शामिल है। एमएफएससीडीसी की संयुक्त निदेशक अंचल गोयल के अनुसार फिल्म, मीडिया इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले विकासकर्ताओं से ईओआई आमंत्रित किए गए हैं। ओटीटी प्लेटफार्म आ जाने के बाद इनडोर एवं आउटडोर स्टूडियो की आवश्यकता महसूस की गई है। इसलिए हम तकनीकी तौर पर उन्नत स्टूडियो बनाने का विचार कर रहे हैं। जिससे फिल्म या धारावाहिक बनाने वालों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं मिल सके। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी 2550 करोड़ की लागत से फिल्मसिटी के आधुनिकीकरण की योजना तैयार की थी। लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी।
फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मुंबई फिल्मसिटी को अन्य राज्यों से कड़ी टक्कर मिल रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मसिटी का निर्माण कर रही है। जेवर हवाई अड्डे के नजदीक बनाई जाने वाली यह एशिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी होगी। इसके अलावा अन्य राज्य भी फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की रियायतें दे रहे हैं। वर्तमान में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी से भी मुंबई फिल्मसिटी को कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। ऐसे में मुंबई फिल्मसिटी के आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement