Latest News

मुंबईः पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र में भी बीजेपी को झटका लग सकता है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शरद पवार के संपर्क में हैं और वे एनसीपी में शामिल होना चाहते हैं। इनमें से अधिकांश नेता वे हैं जो कई सालों पहले कांग्रेस और एनसीपी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि मराठवाड़ा के कई  बीजेपी विधायक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो नेता कई सालों पहले कांग्रेस और एनसीपी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे, वे भी शरद पवार के संपर्क में हैं और वापस से एनसीपी में शामिल हो चाहते हैं। नवाब मलिक ने यह भी कहा है कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भाजपा के कुछ नेता वापस से टीएमसी में जा रहे हैं, उसी तरह से महाराष्ट्र में कुछ विधायक भी संपर्क में हैं जो कांग्रेस और एनसीपी को छोड़कर भाजपा में चले गए थे। महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं को डर है कि कहीं ऐसे विधायक उन्हें छोड़कर चले ना जाएं इसलिए वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महाविकास अघाड़ी की सरकार के खिलाफ तथ्यहीन बयान देते रहते हैं। इसके अलावा नवाब मलिक ने कहा कि 22 से ज्यादा ऐसे विधायक हमारे संपर्क में हैं, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले या उससे भी कई साल पहले कांग्रेस और एनसीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल हुए विधायकों को अब यह डर लग रहा है कि जिस तरह का समीकरण महाराष्ट्र में है, उसमें भाजपा अपनी ताकत खड़ा नहीं कर सकती है, इसलिए वे शरद पवार के लगातार संपर्क में हैं। इनमें से कुछ विधायक पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के भी हैं। आगे नवाब मलिक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मंत्री रहे एक नेता ने भी आज एनसीपी नेता अजित पवार से मुलाक़ात की। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी से गए विधायक भाजपा में संतुष्ट नहीं हैं और वे वापस आना चाहते हैं। लेकिन अभी तक उन नेताओं को वापस लाने पर कोई चर्चा नहीं हुई है। इस दौरान नवाब मलिक ने यह भी कहा कि एनसीपी नेताओं के संपर्क में शामिल भाजपा विधायकों को पार्टी में शामिल करने को लेकर भविष्य में चर्चा हो सकती है।",
नवाब मलिक ने कहा है कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में भाजपा के कुछ नेता वापस से टीएमसी में जा रहे हैं, उसी तरह से महाराष्ट्र में कुछ भाजपा विधायक भी शरद पवार के संपर्क में हैं जो एनसीपी में शामिल होना चाहते हैं।"
   

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement