Latest News

मुंबई : पीर मखदूम साहेब चैरिटेबल ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी मोहम्मद सुहैल खंडवानी ने सभी धार्मिक स्थलों को 50% कैपेसिटी के साथ खोलने की उन्होने एक पत्र लिखकर मुंबई जिले के कलेक्टर राजीव निवत कर से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी नियमों का पालन करते हुए सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था परंतु सरकार द्वारा अन्य क्षेत्रों में थोड़ी राहत दी गई है। इसी के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों को भी 50% कैपेसिटी के हिसाब से खोलने का परमिशन दिया जाए। ऐसी मांग उन्होंने की है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सभी धार्मिक स्थल सरकारी गाइडलाइन जैसे कि मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल चेक आदि का पालन करते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सुहैल खंडवानी के पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय से डिजास्टर मैनेजमेंट को फॉरवर्ड कर दिया गया है और इस सुझाव पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दे कि मंगलवार को 10,891 नए कोरोना के नए केस आए जबकि 295 कोरोना मरीजों की गत 24 घंटों में मौत हो चुकी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement