Latest News

मुंबई : वैक्सीन की कमतरता को पूरा करने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा निकाला गया ग्लोबल टेंडर आखिर रद्द कर दिया गया। मनपा द्वारा निकाले गए टेंडर का नौ कंपनियों ने वैक्सीन सप्लाई करने में रुचि दर्शाई थी, लेकिन कोई भी कंपनी वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी का उनके साथ का अनुबंध नहीं दिखा पाई, जिसके चलते हमने टेंडर  प्रक्रिया को बंद कर दी है, इस तरह की जानकारी मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने दी। वेलारासू ने बताया कि उनका स्पुतनिक वैक्सीन की स्पालाई के लिए नियुक्त की गई डॉ रेड्डीज के साथ बात चीत चल रही है,अगले सप्ताह उनसे हमारी बातचीत होगी।
उल्लेखनीय है कि मनपा प्रशासन ने 12 मई को वैक्सीन की कमतरता को लेकर विदेशी वैक्सीन लाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला था। मनपा ने दो बार टेंडर भरने की मुद्दत बढ़ाई। मनपा के टेंडर का 10 कंपनियों ने वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर सहमति जताई थी । दस कंपनियों में एक कंपनी पहले खुद ही बाहर हो गई थी। बची हुई 9 कंपनियां वैक्सीन सप्लाई करने को लेकर सहमति जताई थी, लेकिन  कोई भी मनपा के उस मांग का उत्तर नहीं दे पाई की उनका वैक्सीन उत्पादन करने वाली कंपनी से किस तरह का अनुबंध है। वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी से कोई अनुबंध नहीं होने के कारण मनपा ने ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया ही पूरी तरह खत्म करने का निर्णय शुक्रवार को लिया। मनपा एक करोड़ डोज पाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement