Latest News

बीएमसी हर वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का काम कर रही है, उसी कोशिश में एक कदम आगे बढ़कर अंधेरी से कांग्रेस नगरसेवक मोहसिन हैदर ने मोहल्ला वैक्सीनेशन की शुरुआत करने का प्रस्ताव बीएमसी को दिया. जिसे बीएमसी ने मान लिया अब हर रोज अंधेरी के इस मोहल्ला वैक्सीनेशन केंद्र पर 100 डोज दिए जाते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मोहल्ला टीकाकरण केंद्र को मुंबई के अंधेरी स्थित गिलबर्ट हिल झुग्गी बस्ती में शुरु किया गया हैं। ये इलाका घनी आबादी वाला है। जिस जगह ये मोहल्ला वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर बीएमसी की मदद के लिए हाईटेक युवाओं की एक टीम है। जिनके जरिए वरिष्ठ नागरिकों और कम पढ़े-लिखे लोगों को कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतें आ रही है या फिर जिनके पास साधारण फोन हैं उनको रजिस्ट्रेशन करने में मदद की जा रही हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement