Latest News

मुंबई : पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। बांगुर नगर के इस फर्जी कॉल सेंटर में बैठकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम किया जा रहा था। गिरोह के लोग अमेरिकी नागरिकों को सस्ते में ‘सेक्स ड्रग्स’ का लॉलीपॉप देकर लाखों डॉलर लूटते थे। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने अप्रैल के अंत में अंधेरी इलाके से एक साथ तीन फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा किया था। इसके बाद से पुलिस इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि मालाड के चिंचोली बंदर इलाके के विजय इंडस्ट्रियल एस्टेट में भी ऐसा ही एक कॉल सेंटर मौजूद है। जोन-११ के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर के मार्गदर्शन में बांगुर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि वीओआईपी कॉल्स की मदद से कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी युवाओं से संपर्क करते थे। वीओआईपी कॉल के कारण, अमेरिकी नागरिकों को ठीक से पता नहीं था कि वे कहां से बोल रहे हैं। पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक, मैनेजर और स्टाफ समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर से कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। शक है कि कॉल सेंटर का मालिक डार्क वेब के जरिए अमेरिकी नागरिकों का डेटा, मोबाइल नंबर खरीदता था। फर्जी कॉल सेंटर कई दिनों से चलाया जा रहा था। फर्जी कॉल सेंटर में काम करनेवाले लोगों को अमेरिकी एक्सेंट में बात करने की ट्रेनिंग दी जाती थी ताकि, अमेरिकियों को किसी बाहरी के होने का शक ना हो।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement