मछुआरों को मिलेगा उचित मुआवजा- मंत्री असलम शेख
पालघर : बीते दिनों आये भयंकर तौकते तूफान से क्षतिग्रस्त गांवो का मंत्री असलम शेख ने निरीक्षण किया और चक्रवात से प्रभावित मछुआरों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। जानकारी के अनुसार अरब सागर में आए तौकते चक्रवाती तूफान से पालघर जिले के मछुवारों की नाव और उनके घर को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन कपड़ा, मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री असलम शेख ने दिया। बताया जाता है कि बीते गुरुवार को पालघर में तौकते तूफान से क्षतिग्रस्त हुए गांवो का निरिक्षण करने आए मंत्री असलम शेख ने पालघर तहसील में क्षतिग्रस्त हुए मुरबे,टेंभो, उसाळी, भुडवळ,कोरे व अन्य गांव का निरीक्षण करने के बाद पालघर के जिलाधिकारी से मुलाकात कर जिले में तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद मंत्री असलम शेख ने कहा की इस तूफान में जिन मछुआरों की नाव और उनका घर क्षतिग्रस्त हुवा है,और जिन लोगों की इस तूफान से आजीविका प्रभावित हुई है।