ठाणे : एसटी कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिफिन भोजन की सेवा
ठाणे : कोरोना काल में सेवा देने वाले एसटी कर्मचारियों को मुफ्त समतोल आहार भोजन टिफिन की सुविधा उपलब्ध कराते हुए विधायक केलकर ने कहा की 50 कर्मचारियों के लिए व्यवस्था की गयी है।इसके पहले संस्था की ओर सिविल अस्पताल के डाक्टर, नर्स व कर्मचारियों को मुफ्त भोजन व एनर्जी ड्रिंक का प्रबंध कराया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ ही रहा है जिससे आवश्यक सेवा के कर्मचारियों को भोजन की असुविधा होती है। सुबह जल्दी घर से बाहर निकने के चलते खाने का डब्बा लाना संभव नहीं होने से उन्हें खाने की समस्या होती है। ठाणे एसटी के चालक, वाहक व कर्मचारियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए समतोल सेवा फ़ाउंडेशन सामाजिक संस्था के माध्यम से अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिफिन सेवा शुरू किया है। उन्होंने कहा कि आज 50 पंजीकृत कर्मचारियों को सेवा मुहैया कराया है। विधायक केलकर ने कहा कि कोरोना काल में अनेक लोगों को खाने पीने की समस्या के बावजूद वे अपनी सेवा देने में लगे रहे हैं। कोरोना योद्धा के रूप में लोग काम करते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए समतोल फ़ाउंडेशन की ओर से टिफिन सेवा शुरू किया है। कोरोना काल में निष्ठा से अपनी जान की परवाह न कर लोगों को सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं के पीछे पूरा समाज खड़ा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में आवश्यक सेवा के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।