Latest News

ठाणे : मनपा के कोविड जीरो मिशन के तहत उथलसर प्रभाग समिति व दक्षता समिति के माध्यम से नगरसेवक कृष्णा पाटील और नगरसेविका नंदा पाटील के मार्गदर्शन में कोविड एंटीजन टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस एंटीजन टेस्टिंग शिविर का करीब 350 लोगों ने लाभ लिया है। प्रभाग क्रमांक -3 गोकुल नगर में आयोजित शिविर में हुई एंटीजन टेस्ट में काल्हेर दो व मनोरमा नगर के एक ऑटो रिक्शा चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर योग्य मार्गदर्शन कर आगे उपचार के लिए भेज दिया गया। रविवार को गोकुल नगर, जगमाता मंदिर, नगरसेवक कार्यालय, कोलबाड व वृन्दावन बस स्टाप आदि इलाके में आयोजित एंटीजन टेस्टिंग जांच शिविर का 350 लोगों ने लाभ लिया। इसमें ऑटो रिक्शा चालक ,दूकानदार ,ठेका मजदूर आदि शामिल हुए। कोविड नियमों का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भाजपा के पदाधिकारी ,सचिव सचिन पाटील, मंडल अध्यक्ष विजय रेडेकर, महिला मोर्चा की सचिव रुकसाना शेख कांचन पाटील, शंकर जाधव, गजानंद विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग किया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement