Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र व खासकर मुंबई में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है। दरअसल विदेश से लौटने वाले लोगों से एयरपोर्ट पर मौजूद एजेंटों के जरिए अवैध वसूली हो रही है। उन्हें क्वांरटीन हुए बगैर खानापूर्ति कर घर जाने दिया जा रहा है। 

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोजाना बड़ी संख्या में विदेशों से स्वदेशी व विदेशी यात्री पहुंचते हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उन्हें पहले होटल में क्वारंटीन किया जाता है, इसके बाद ही वे अपने घर या अन्य गंतव्य तक जा सकते हैं। बस यहीं से क्वारंटीन के नाम पर अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता है। 

एक मीडिया संस्थान ने इसे लेकर स्टिंग अभियान चलाया और एयरपोर्ट पर मौजूद एजेंट से चर्चाकर क्वारंटीन के फर्जीवाड़े का पता लगाया। एजेंट ने बताया कि इसमें मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी भी शामिल हैं। अवैध वसूली में उनकी भी मिलीभगत है।  

एजेंट ने स्टिंग अभियान करने वाले मीडियाकर्मी को क्वारंटीन के फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी दी। एजेंट ने बताया कि बस आपको 10 से 12 हजार रुपये खर्च करना पड़ेंगे। आपको मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक होटल चलना होगा। वहां पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों के आधार पर आपको चेक-इन किया जाएगा। आप वहां कुछ देर रुकना और 'फीस' चुकाकर वहां से निकल जाना। हम आपका काम बहुत सस्ते में निपटा देंगे। 

एजेंट ने यह भी बताया कि क्वारंटीन के इस फर्जीवाड़े में विदेश से आए व्यक्ति को फीस चुकाने के अलावा कोई परेशानी नहीं होती। इस खेल में चूंकि मुंबई महानगर पालिका के लोग भी लिप्त हैं, उन्हें उनकी हिस्सेदारी मिल जाती है, इसलिए कोई परेशानी नहीं होती। एजेंट ने बताया कि कुछ होटल तो दो-दो हजार रुपये में यह काम कर रहे हैं। हम लोग रोज 10 से 12 लोगों को ऐसे ही निकाल रहे हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement