मुंबई से दरभंगा के लिए चली ये स्पेशल ट्रेन, इस तरह बुक करें टिकट
मुंबई: मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां से प्रवासी मजदूर और अन्य लोग अपने-अपने राज्यों में लौटने लगे हैं. इस वजह से मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से बिहार के दरभंगा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई है.
इस ट्रेन का नंबर 01143 है. यह ट्रेन 10 अप्रैल को सुबह 11.05 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से चलेगी और अगले दिन दरंभगा पहुंचेगी. इस पूरे सफर में 18.50 घंटे का समय लगेगा. यह ट्रेन शिवाजी टर्मिनल से चलने के बाद दादर, कल्याण, नासिक रोड, भूसावल रूकेगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
रेलवे ने कहा कि इस ट्रेन में बिना आरक्षित कंफर्म टिकट के कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकेगा. आप कल यानी 9 अप्रैल को इसमें टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं.
इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 18 सेकेंड सीटिंग कोच हैं. यह ट्रेन 12 अप्रैल को दरभंगा से वापस मुंबई के लिए चलेगी.