Latest News

मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर के असर को देखते हुए फिल्मनगरी मुंबई में अब इस महीने हर शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक शूटिंग बंद रहेगी। ऐसा महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लागू सप्ताहांत लॉकडाउन के निर्देशों के तहत किया जा रहा है। इस बीच फिल्मों, धारावाहिकों व वेब सीरीज के शूटिंग स्थल व पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एम्प्लाइज (एफडब्लूआईसीई) ने खुद अपने पास ले ली है और एक पत्र जारी करके सभी सम्बद्ध फिल्म संगठनों से ऐसा न होने की सूरत में कार्रवाई के लिए तैयार रहने को भी कहा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अपने पदाधिकारियों की बैठक का हवाला देते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एम्प्लाइज (एफडब्लूआईसीई) ने महासंघ से सम्बद्ध यूनियनों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है फेडरेशन ने कोरोना विशेषज्ञों से मशविरा करके शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन कामों के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार की है। ये नियम 30 अप्रैल तक सभी स्टूडियो और शूटिंग स्थलों पर प्रभावी रहेंगे।

इस पत्र के मुताबिक 30 अप्रैल तक किसी भी फिल्म, सीरियल या वेब सीरीज में भीडभाड़ वाले दृश्य या ग्रुप डांसर्स के साथ कोई गाना शूट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। काम के समय मास्क पहनना और सेट को लगातार स्प्रे के जरिए संक्रमणरहित करते रहना जरूरी है। फेडरेशन ने इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक उड़न दस्ता भी बना लिया है जो स्टूडियो और शूटिंग स्थलों पर छापेमारी करके इन नियमों का अनुपालन देखेगा और इसका उल्लंघन होने की सूरत में उचित कार्रवाई भी करेगा। पत्र में ये भी लिखा है कि अगर किसी शख्स या प्रोडक्शन कंपनी ने इसके खिलाफ कोई हरकत की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

सप्ताह के दिनों में काम करने की इन शर्तों के उल्लेख के साथ ही इस पत्र में फेडरेशन ने राज्य सरकार के लॉक डाउन नियमों का हवाला देते हुए लिखा है कि शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक किसी भी स्टूडियो या अन्य स्थल पर शूटिंग, प्री प्रोडक्शन या पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ा कोई काम नहीं होगा। सहयोगी फिल्म संगठनों से इन नियमों का अनुपालन सख्ती से करने की बात पत्र में कही गई है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement