वसई : गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर करना था खुश, गिफ्ट देने के लिए की वारदात
वसई : गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए उसके ब्वॉयफ्रेंड ने लूट का रास्ता चुना। हाइवे पर लूटपाट करनेवाले इस आशिक लुटेरा के साथ दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशिक ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से पहले उबर कंपनी की टैक्सी बुक की थी। फिर शौच जाने के बहाने उसने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार तड़के सुबह उबर टैक्सी चालक विमल रामशंकर वर्मा गाड़ी लेकर नालासोपारा स्टेशन के पास खड़े थे। तभी किसी ने मीरा रोड जाने के लिए टैक्सी बुक की। टैक्सी में तीन युवक आकर बैठ गए। तड़के सुबह सातीवली ब्रिज के पास युवकों ने शौच जाने के बहाने गाड़ी साइड में रोक दी। एक युवक शौच के लिए गाड़ी से बाहर निकल गया। तभी गाड़ी में बैठे युवकों ने टैक्सी चालक वर्मा पर हमला कर दिया। फिर लुटेरे जख्मी टैक्सी चालक से नगदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर वालीव पुलिस थाने में लूटपाट का मामला दर्ज किया गया था। वालीव पुलिस ने नालासोपारा से सातीवली हाइवे तक लगाए गए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि गर्लप्रâेंड के जन्मदिन पर गिफ्ट देने के लिए रुपयों की जरूरत थी। लिहाजा, उसने अपने दो दोस्तों की मदद से इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, एक लुटेरे के खिलाफ वसई तालुका के अन्य पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं। बहरहाल, इस वारदात का तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।