Latest News

भिवंडी : भिवंडी मनपा मेें पूर्व महीने में होने वाले साधारण महासभा मेंं महापौर ने विरोधी पक्ष नेता के पद पर कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मेें शामिल होने वाले मतलुमूब सरदार अ. खान को नियुक्त किया था। विरोधी पक्षनेता पद की नियुक्ति अवैैध है इस प्रकार की शिकायत नगरसेवक जावेद दलवी ने राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के समक्ष की थी। जिसे नगरविकास विभाग ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए मंत्री शिंदे के आदेशानुसार नियुक्त किए गए विरोधी पक्षनेता पद के लिए मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने स्थगन दे दिया है। जिसकारण आयुक्त डॉ. पंकज आशिया के आदेशानुसार विरोधी पक्षनेता कार्यालय को सीलबंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप मनपा विरोधी पक्षनेता नहीं होने के पश्चात सत्ताधारी कोनार्क विकास आघाडी के नगरसेवक खुश हैं । भिवंडी शहर का राजनीतिक वातावरण का तापमान बढ़ा हुआ है ,पूर्व दो महीने में कांग्रेस के 18 नगरसेवकों ने राष्ट्वार्दी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया था जिसकारण उक्त नगरसेवकों का पद रद्द करने के लिए कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक जावेद दलवी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं,और इन्होंने कोकण आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है जो विचाराधीन है । इस प्रकार की स्थिति होने के बावजूद कोनार्क विकास आघाडी द्वारा मनपा में भाजपा के पास से विरोधी पक्षनेता पद छीनकर उसे कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी पार्टी में प्रवेश करने वाले नगरसेवक मतलूब सरदार की नियुक्ति कर दिया गया था जिसे महापौर ने महासभा में घोषणा की थी। परंतु विरोधी पक्षनेता पद की नियुक्ति अवैध है इस प्रकार की शिकायत जावेद दलवी ने राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे से किया था । जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए नगरविकास मंत्री के आदेशानुसार मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने विरोधी पक्षनेता पद पर स्थगन दे दिया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement